Ballia's Bairia MLA Surendra Singh, who is often in the center of discussion for his statements, is once again in the headlines. While talking to the media in the Dak Bungalow, MLA Surendra Singh targeted the opposition. During this, he said that the national president of SP is following in the footsteps of Aurangzeb. Congress patron and president Sonia Gandhi, Rahul Gandhi lacks Indian civilization and culture. And about Mamta Banerjee he said that Lanka will be conquered and Lankani will be Killed
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा के केंद्र में रहने वाले बलिया के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। डाक बंगले में मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगजेब के पदचिह्नों पर चल रहे हैं। कांग्रेस की संरक्षक और अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अभाव है। और ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि लंका फतह होगा और लंकिनी मारी जाएगी।
#SurendraSingh #BJP #MP